यूपी में विपक्ष की भूमिका में सबसे मजबूत और कद्दावर नेता की भूमिका निभा रहें अखिलेश यादव इन दिनों लोगों से मिलते जुलते हुए नजर आते हैं. पार्टी कार्यालय पर अगर कोई  आ जाता है तो उसको वह निराश नहीं करते हैं. इसी प्रकार बुधवार को देवरिया से आई निषाद समाज की महिलाओं और डीएवी पीजी कालेज, आजमगढ़ के छात्र नेताओं ने भेंट की.

अखिलेश यादव ने उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुना और उनकी मदद करने का भरोसा दिलाया.सभी लोगों का कहना था कि वे अपनी समस्याओं को लेकर सत्ता दल के सभी दरवाजों पर दस्तक दे चुके कोई उनकी सुनने वाला नहीं मिला. इसलिए वह अब अखिलेश यादव के पास आएं हैं क्योंकि वह ही गरीबों, पीड़ितों की वही सुनते हैं.

क्रांति निषाद और राहुल निषाद के साथ देवरिया के निषाद समाज की दर्जन भर महिलाओं ने श्री अखिलेश यादव को बताया कि उनके परिवारों की झोपड़ियां उजाड़ दी गई हैं. यहां हरेराम, रामदेव, धर्मदेव, सुरेन्द्र, रामू, चंद्रावती, शिवकुमार, रामविलास, जगदीश, रामप्रीत, सर्वजीत, अमरजीत की झोपड़ियों को कुछ द’बंग कि’स्म के लोग उजाड़ने और उन पर क’ब्जा करने के प्रयास में हैं.

जिला देवरिया की तहसील भाटपार रानी के ग्राम रामपुर निवासी इन्हीं लोगों को लगातार धम’कियां दी जा रही हैं. वे सब बु’री तरह भय’भीत हैं. कहा कि पुलिस भी उनकी मदद के बजाय उ’त्पीड़न कर रही है.

डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ के छात्र संघ अध्यक्ष तरूण यादव सुल्तान के साथ छात्रनेता  शिवशंकर यादव, डम्पी सिंह तथा गोलू यादव ने भी अखिलेश से भेंट की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों की शिक्षा को मंहगी बना रही है. रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here