केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाइवे पर लगने वाले टोल टैक्स वसूली के तरीके को लेकर बड़ा बदम उठाया है. उन्होंने कहा है कि एनएसएआई के अधीन 537 टोल प्लाजा में से 17 को छोड़कर बाकी सभी में आगामी एक दिसंबर से फास्ट टैग के जरिए टोल वसूली की जाएगी.

उन्होंने वाहन मालिकों को राहत देने वाला एक और बड़ा एलान करते हुए कहा कि एक दिसंबर तक फास्ट टैग को मुफ्त में बांटा जाएगा. इस समय फास्टैग बेचते समय 150 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट लिया जाता है. मगर इसे बढ़ावा देने के लिए एनएचएआई इसे नि:शुल्क देगी.

मतलब इसे लेने वालों को 150 रुपये नहीं चुकाने होंगे. हालांकि मुफ्त में फास्टैग सिर्फ एनएचएआई के प्वाइंट ऑफ सेल -पीओएस- पर ही मिलेगा. बैंक से यदि इसे खरीदते हैं तो ग्राहकों को पूरा शुल्क चुकाना होगा.

बता दें कि अभी तक टोल की वसूली मैनुअल तरीके से की जाती रही है मगर टोल पर लगने वाले जाम और झगड़े से निजात दिलाने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रानिक तरीके से टोल वसूलने का निर्णय किया था.

इसी के मद्देनजर टोल प्लाजा में तैयारियां की जा रही थी. अब वाहन सवारों को फायदा ये होगा कि उन्हें टोल पर ज्यादा देर तक रूकना नहीं पड़ेगा. इससे उनका समय और ईधन दोनों बचेगा. सरकार के इस कदम से प्रदूषण भी कम होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here