महाराष्ट्र में नई सरकार तो बन गई है मगर अभी भी वहां पर सियासी ड्रामा जारी है. वहां पर जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई है उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. किसी भी ये अंदाजा नहीं था कि बीजेपी एक रात में इतना बड़ा उलटफेर कर देगी.

कल रात तक यही खबर आ रही थी कि कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी के बीच सहमति बन गई है और एक दो दिन में नई सरकार बन जाएगी. मगर ऐसा हो नहीं पाया. राज्य में रातोरात बीजेपी ने सरकार बना ली और फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बन गए.

महाराष्ट्र में नई सरकार बनने से जहां बीजेपी खुश है तो वहीं विपक्षी दल परेशान हैं. पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने पुराने बयान की याद दिलाते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही कह दिया था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है. मगर आप को ये बात अब समझ में आ रही होगी कि मेरे कहने का मतलब क्या था.

बता दें कि 14 नवंबर को एक कार्यक्रम में गडकरी ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर बयान देते हुए कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है. कभी लगता है कि आप हार रहे हैं लेकिन परिणाम एकदम से उलट जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here