
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और पार्टी में दलित चेहरे की भूमिका में रहे श्याम रजक ने पार्टी को छोड़ने का एलान कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्याम रजक पार्टी में उनकी की जा रही अवेहलना से परेशान थे. इस कारण ही उन्होंने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है.
जानकारी के अनुसार वे एक बार फिर से पुराने घर राजद में एंट्री करने के लिए तैयार हैं हालांकि इस बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. श्याम रजक सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंगे.
बिहार में हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनाb से पहले जेडूीय और नीती कुमार दोनों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. श्या रजक जो कि लालू प्रसाद यादव के खास सिपहसलहार में गिने जाते थे, एक समय था जब दोनों लोगों की जोड़ी राम और श्याम के रुप में प्रचलित थी.
साल 2009 में राजद से मोहभंग हो जाने के बाद वे जेडीयू में शामिल हो गए थे. साल 2010 में हुए चुनाव में वे जेडीयू के कोटे से विधायक बने और इसके बाद उनको मंत्री भी बनाया गया.