image credit-getty

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को झारखंड़ विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जदयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने मंगलवार को रांची में इन नामों की घोषणा की.

श्रवण कुमार ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री सुधा चौधरी को छोड़कर शेष 10 सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतारे गए हैं जोकि पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. सूची में क्रमशः कृपालता देवी (बिशुनपुर-एसटी), बुद्धेश्वर उरांव (मनिका-एसटी), सुशील कुमार मंगलम (पनकी), ब्रम्हदेव प्रसाद (बिश्मपुर-एसटी) और आदित्य चंदेल (हुसैनाबाद) शामिल हैं.

image credit-getty

 

गौरतलब है कि झारखंड़ में पहले चरण में 81 विधानसभा सीटों से 13 सीटों पर चुनाव होगा. नीतीश कुमार ने इस बार अगस्त में ही घोषणा कर दी थी कि उन की पार्टी सूबे में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. पांच चरणों में होने वाले चुनावों का समापन 20 दिसबंर होगा. और मतगणना 23 दिसबंर को होगी.

झारखंड़ में जदयू के भाजपा के साथ छोड़ने के बाद अब रामविलास की पार्टी लोजपा ने भी राज्य में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है जिससे झारखंड़ में राजग की परेशानी में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उधर महाराष्ट्र में दशकों से चली आ रही शिवसेना से भी दोस्ती टूट गई है जो कि भाजपा के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here