
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को झारखंड़ विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जदयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने मंगलवार को रांची में इन नामों की घोषणा की.
श्रवण कुमार ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री सुधा चौधरी को छोड़कर शेष 10 सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतारे गए हैं जोकि पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. सूची में क्रमशः कृपालता देवी (बिशुनपुर-एसटी), बुद्धेश्वर उरांव (मनिका-एसटी), सुशील कुमार मंगलम (पनकी), ब्रम्हदेव प्रसाद (बिश्मपुर-एसटी) और आदित्य चंदेल (हुसैनाबाद) शामिल हैं.

गौरतलब है कि झारखंड़ में पहले चरण में 81 विधानसभा सीटों से 13 सीटों पर चुनाव होगा. नीतीश कुमार ने इस बार अगस्त में ही घोषणा कर दी थी कि उन की पार्टी सूबे में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. पांच चरणों में होने वाले चुनावों का समापन 20 दिसबंर होगा. और मतगणना 23 दिसबंर को होगी.
झारखंड़ में जदयू के भाजपा के साथ छोड़ने के बाद अब रामविलास की पार्टी लोजपा ने भी राज्य में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है जिससे झारखंड़ में राजग की परेशानी में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उधर महाराष्ट्र में दशकों से चली आ रही शिवसेना से भी दोस्ती टूट गई है जो कि भाजपा के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.