अटल पथ पर उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्रकारों ने घेर लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अपराध हो या परेशानी हो आप सीधे डीजीपी को बताएं. इसपर पत्रकारों ने कहा कि वो फोन नहीं उठाते हैं. ये बात सुनते ही नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने सीधे डीजीपी को फोन घुमा दिया.

सीएम नीतीश ने डीजीपी को फोन पर कहा, ‘अरे अभी यहां पर हम थे. अटल पथ के उद्घाटन में आए हैं तो सारे मीडिया के लोग एक स्वर में पूछ रहे थे तो हमने कहा कि अगर आपको कुछ जानकारी मिले तो आप सीधे डीजीपी को बताइए..तो पता चला कि आप कोई बात ही नहीं कर रहे हैं किसी से.’

डीजीपी की बात सुनने के बाद कहा कि ‘ना..ना..वो ठीक है लेकिन आज हमने कह दिया है लोगों को..सारे पत्रकार लोगों को कि आप लोगों को कोई डाउट रहे कि साहब इस तरह से हो सकता है..या कोई किया हो गड़बड़..अगर कहीं से किसी अपराधी के बारे में..तो वो बात सीधे बताइए.’

उन्होंने आगे कहा ‘तो हमने कहा कि सीधी डीजीपी को बताइये तो अब आप अपने यहां फोन पर लोगों को कम्युनिकेट करिए और फोन पर एक आदमी रखिए हमेशा..कह रहा है लोग कि आप फोन लेते हैं नहीं..ये करवा दीजिए..ये ठीक नहीं है. फोन रिसीव कीजिए और कोई भी पत्रकार हैं और दूसरे इम्पोर्टेंट लोग कुछ कहना चाहते हैं तो सुन जरुर लीजिए.’

नीतीश कुमार की इस फटकार के बाद डीजीपी हरकत में आ गए. इस बातचीत के कुछ ही समय बाद एक नया फोन नंबर डीजीपी ऑफिस से जारी कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here