IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की. नीतीश कुमार सूबे से चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. पार्टी में वोटकटवा को लेकर छिड़ी बहस के बीच नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है.

नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि मतदाताओं ने गठबंधन को जनादेश दिया है. और हम लोग एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी प्रकार का कोई दावा नहीं किया है.

बिहार के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैनें सीएम पद को लेकर किसी प्रकार का दावा नहीं किया है.इस निर्णय को एनडीए द्वारा लिया जाएगा.

image credit-social media

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए ने जीत जरुर हासिल की है. लेकिन इस चुनाव में नीतीश कुमार के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. इन सबके बीच चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी पर वोटकटवा का आरोप भी लगा.

एलजेपी के कार्रवाई के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के वोटों को काटने का किया है उन पर बीजेपी द्वारा कार्रवाई का फैसला लेना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार अगले सप्ताह सीएम के रुप में शपथ ले सकते हैं लेकिन नीतीश कुमार का कहना है कि अभी ये तय नहीं है कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here