स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद के आश्रम में बंधक बनाई गयी 15 वर्षीय पी’ड़िता ने हैरान कर देने वाली सच्चाई को उजागर किया है. उसे मानसिक प्र’ताड़ना से गुजरना पड़ा. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के एक पी’ड़ित परिवार ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके तीन दिन बाद नित्यानंद के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पी’ड़िता ने बताया कि मैं 2013 में गुरुकुल में आई थीं. पहले हमसे मनोरंजक गतिविधियाँ कराई जाती थीं. लेकिन साल 2017 से भ्रष्टाचा’र शुरू हो गया. हमें प्रचार की गतिविधियाँ करने के लिए कहा गया, ताकि स्वामीजी को ज्यादा दान मिल सके.

बताया कि 3 लाख से 8 करोड़ रूपये तक होती है. हमें रूपये दान में लेने होते थे या फिर जमीन दान में हासिल करनी होती थी.

पी’ड़िता ने बताया कि आश्रम में आधी रात में हमें उठाया जाता था और स्वामी जी के लिए वीडियो बनाने के लिए कहा जाता था. वीडियो के लिए हमें भरी गहने पहनने के लिए दिए जाते थे. चेहरे पर खूब मेकअप किया जाता था.

कहा मेरी बड़ी बहने वहां से निकल नहीं पा रही थीं. मैं इस बात की गवाह हूं कि स्वामी जी के निर्देश के बाद मेरी बहनों ने वीडियो बनाए थे. आश्रम के लोग मेरे हमारे माता-पिता के लिए अपमान’जनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था.

हमसे भी ऐसा करने के लिए कहा जाता था लेकिन हमने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. कहा आध्यात्मिक प्रक्रिया के नाम पर दो महीने तक एक कमरे में भी बंद कर दिया था.

गुजरात के अहमदाबाद में अपना आश्रम चलाने के लिए ब’च्चों को कथित तौर पर अ’गवा कर उन्हें बं’धक बनाकर अनुयायियों से चंदा जुटाने के काम में लगाने के आरोप में स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद के खिलाफ ए’फआईआर दर्ज हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here