यूपी में सोमवार सुबह से ही 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान किया जा रहा है. दोपहर 1 बजे तक इस विधानसभा सीट पर 25.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस दौरान रामपुर के नवाब परिवार के लोगों ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
कांग्रेस से रामपुर की पूर्व सांसद रहीं बेगम नूर बानो ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डा़ला, वोट ड़ालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मैं बीमार हूं, इसके बाद भी अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ यहां वोट डा़लने आई हूं.

इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसको अपने प्रदेश और देश से मोहब्बत होती है वो वोट ड़ालने जरुर आता है. जिसे दिलचस्पी नहीं हैं. वह वोट ड़ालने नहीं आएगा.
मुझे देश और प्रदेश से मोहब्बत है तो मैं यहां वोट ड़ालने आई हूं, जिसे मोहब्बत नहीं है तो वह कैसे आ सकता है. जो सत्ता में हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोगों के लिए रोजगार, विकास, और नौकरियां चाहिए. हम सत्ता में आएंगे तो बताएंगे कि सियासत कैसे की जाती है, गौरतलब है कि रामपुर से नूर बानो कांग्रेस की टिकट पर सांसद बन चुकी है.