टी-20 विश्वकप 2022 में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद से टीम इंडिया का सफर समाप्त हो चुका है. गौरतलब है कि भारत ने सुपर-12 स्टेज में सभी मुकाबलों में शानदार प्रर्दशन किया था लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में इंडिया 10 विकेट से करारी हार थी.

वहीं भारतीय टीम की इस हार के बाद तमाम क्रिकेट दिग्गज और एक्सपर्टस भारत को जमकर लताड़ रहे हैं.इसी क्रम में आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शेन वॉटसन ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती बताते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टूर्नामेंट में मौका ना मिलना सबसे बड़ी गलती बताई है.

शेन वॉटसन ने टीम इंडिया को निशाना साधते हुए कहा कि युजवेंद्र चहल को पूरे टूर्नामेंट बेंच पर बिठाना सबसे बड़ी गलती थी, वॉटसन ने स्टार स्पोर्टस पर कहा, ”युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलना भारत की बड़ी गलती थी.

भारत के पास कलाई का स्पिनर नहीं था और इंग्लैंड के स्पिनर के पास दो. वह अपनी गति को नियंत्रित कर सकते हैं, जैसे राशिद ने किया. उनके पास अविश्वसनीय कौशल है और वह इंग्लैंड के खिलाफ शानदार होते”

इसके साथ ही शेन वॉटसन ने कहा, भारत बल्लेबाजी में ड़र कर खेला, दुर्भाग्य से रोहित और केएल राहुल पहले 6 ओवरों में खेल को आगे नहीं बढ़ा पाए. उनके पास मारक क्षमता है, लेकिन आपको टी-20 क्रिकेट में खेल को आगे बढ़ाना होगा. हार्दिक खेल को आगे बढ़ाने में सक्षम थे, लेकिन भारत 6-8 ओवर पहले आक्रमण करना चाहिए था.

बता दें कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टी-20 विश्वकप के पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने एक बार भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी थी.चहल को इससे खेले गए 2021 के टी-20 विश्नवकप में स्कवायड में नहीं चुना गया था. वहीं इस बार स्कवायड में चुने जानमे के बाद अभी तक रोहित ने चहल को मौका नहीं दिया और लगातार टीम में उनकी जगह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here