घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बढ़ रही लगातार कीमतों ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. लेकिन आप एक तरीका अपनाकर सिर्फ 633.50 रूपये में एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. हालांकि अभी घरेलु गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फिर भी आप गैस सिलेंडर को कम कीमत पर ले सकते हैं.

कंपोजिट सिलेंडर

दरअसल, ये उस सिलेंडर की बात है जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है. वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर अभी भी दिल्ली में 899.50 रूपये में मिल रहा है. लेकिन कंपोजिट सिलेंडर मात्र 633.50 रूपये में भरवा सकते हैं.

5 किलो गैस वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर 502 रूपये में रिफिल होगा. जबकि 10 किलो वाले एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 633.50 रूपये देने होंगे.

क्या है कंपोजिट सिलेंडर की खासियत ?

करीब 6 दशक के सफ़र के बाद घरेलू सिलेंडर में गैस कंपनियों ने बदलाव किया. बाजार में आ चुका कंपोजिट लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है. इसमें थ्री-लेयर हैं. जबकि अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक हो जाता है. अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी.

किन शहरों में होंगे उपलब्ध ?

पहले चरण में यह कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्ध होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here