टी-20 विश्वकप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला गया. जहां पाकिस्तान टीम को 7 विकेटों से शानदार जीत मिली और टीम ने फाइनल में जगह बना ली.

गौरतलब है कि सेमीफाइनल में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया.

वहीं मैच के बाद हुई पोस्ट प्रजेंटेशन में कप्तान केन विलियम्सन इस हार से बड़े दुखी नजर आए. उन्होंने इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि

हम जल्दी दबाव में आ गए, हम डेरिल मिचेल की शानदार पारी से एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब जरुर हो गए थे.

इनिंग के बाद हम इस बात को महसूस कर रहे थे कि ये एक प्रतिस्पर्धी टोटल था, लेकिन हम पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए और पूरे मैच में उन लोगों ने शानदार खेल खेला.

हमारे लिए इस मैच की हार को निगल पाना वाकई में बहुत मुश्किल रहेगा, बाबर और रिजवान ने हम पर दबाव बनाया, यदि हमें मैच जीतना था, तो बेहतर गेंजबाजी करने की जरुरत थी.

सच कहूं तो पाकिस्तान निश्चित रुप से विजेता बनने का हकदार है. बहुत अच्छा क्रिकेट खेला रहा है, पूरे सुपर-12 में हमने अच्छा खेला, लेकिन आज हम अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट पर नहीं थे. हम टी-20 क्रिकेट के चंचल स्वभाव को मानते हैं.

केन विलियम्सन ने कहीं ना कहीं गेंदबाजों के सिर पर इस हार का ठीकरा फोड़ा है. उनका मानना बै कि गेंदबाजों ने ज्यादा अच्छी गेंदबाजी इस मुकाबले में नहीं की है. इसके साथ ही पाकिस्तान के टी-20 विश्वकप जीतने की भविष्यवाणी करके टीम इंडिया का मनोबल गिराया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here