बुलंदशहर के गुलावठी के गांव मिठेपुर में आयोजित जनसभा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का एक बार फिर दर्द झलकता नजर आया. इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा था कि बीजेपी को हटाने के लिए हमें एकजुट होना होगा लेकिन उनकी तरफ से किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला.

सरकारी कार्यालयों में बिना घूस नहीं हो रहा काम

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस समय देश और प्रदेश की हालत ठीक नहीं है सबसे ज्यादा अगर कोई इस सरकार में परेशान है तो वो है किसान, नौजवान और मुसलमान है. झूठे वायदे कर बीजेपी सत्ता में आई जिसने देश की जनता के हित में किसी प्रकार के कोई फैसले नहीं लिए.

पीएम मोदी ने देश के लोगों को आश्वासन दिया था कि बीजेपी की सरकार बनी तो अच्छे दिन आएंगे और रामराज आएगा लेकिन ना तो अच्छे दिन आए और ना ही रामराज आया. दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार और मंहगाई बढ़ रही है.

सरकारी कार्यालयों में काम बिना रिश्वत के नहीं हो सकता है नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई है. इसका सीधा फायदा पार्टी के दो लोगों को हुआ है. केंद्र सरकार ने हाल ही में कृषि कानून के तहत जो तीन बिल पास किए हैं वो किसान विरोधी है. भाजपा सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर आने वाले समय में उनकी सरकार बनती है तो वो परिवार में एक बेटा और एक बेटी को नौकरी, गरीब किसान और मजदूर को सस्ती बिजली दिलाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here