सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ही दलों के मुखिया के बीच विधानसभा उपचुनाव को साथ में लड़ने को लेकर चर्चा हुई.

गौरतलब है कि सपा और सुभासपा इस समय उपचुनाव में गठबंधन की उन सारी संभावनाओं को तलाश रहे हैं, जिससे उनको चुनावी रणनीति में फायदा हो सके. राजभर ने गुरुवार को सपा अध्यक्ष से इस दौरान तीसरी मुलाकात की.

विधानसभा उपचुनाव में 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट ड़ाले जाएंगे. इसका परिणाम भी आगामी 24 अक्टूबर को आएगा. विधानसभा उपचुनाव के लिए सुभासपा तीन सीटों पर सपा के सहयोग से लड़ना चाहती है, जिसमें घोसी, जलालपुर, बल्हा जैसी सीटें हैं.

लेकिन इन सीटों को लेकर अभी सहमति बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है. जिसको लेकर दोनों दलों के बीच माथापच्ची जारी है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा मात्र 1 ही सीट देना चाहती है. वही रालोद को भी पश्चिमी यूपी की एक सीट देना चाहती है, इस प्रकार वह 9 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ना चाहती है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अब यूपी के महासमर में अकेले ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. क्योंकि उन्होंने राज्य के दो बड़े दलों के साथ गठबंधन का हश्र देख लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here