लायन सफारी घूमने बुधवार को इटावा पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की हर चाल को भांपकर चुनावी रणनीति बनाएंगे. शिवपाल सिंह के समाजवादियों के एकजुट करने वाले बयान के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमें बीजेपी की हर चाल से सतर्क रहने की आवश्यकता है.
इटावा के लायन सफारी के दौरान बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी थी, इस दौरान अखिलेश की बेटी भी साथ थी. अखिलेश लायन सफारी में लगभग तीन घंटे रुके. पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस दौरान किसी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के दोपहर करीब 1 बजे लायन सफारी पहुंच गए.
इस दौरान सफारी पार्क का उन्होंने पर्यटक कार से भ्रमण किया. उनके पहुंचने के करीब एक घंटे बाद ये बात पार्टी कार्यकर्ताओं को लगी तो उनकी भी भीड़ जुटनी शुरु हो गई. उनके बाहर निकलते ही कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि इस दौरान अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करने से रोका और मुलाकात की.
गौरतलब है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादियों को एकजुट करने के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने का एलान किया था. उन्होंने इस दौरान कहा था कि बीजेपी और प्रदेश के मौजूदा दौर को देखते हुए समाजवादियों को एक साथ आना चाहिए. जिसके लिए वे हमेशा से ही प्रयास करते हुए नजर आए हैं.