बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वहां के सियासी गलियारों में भगदड़ मची हुई है. अब तक कई बड़े नेता दल बदल कर चुके हैं और कई करने की कोशिश में हैं. आज राजद के एक और विधायक ने पार्टी छोड़ जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. इससे पहले भी कई राजद नेता जेडीयू में शामिल हो चुके हैं.

जेडीयू पार्टी कार्यालय में सांसद ललन सिंह ने राजद विधायक विरेंद्र कुमार सिंह को पार्टी में शामिल करा लिया. जेडीयू में शामिल होने के बाद विरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार की जमकर तारीफ की और उन्हें सबसे बेहतर मुख्यमंत्री बताया.

इस मौके पर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि राजद में अब कोई दम नहीं बचा है. इस बार के चुनाव में उनकी स्थिती पहले से भी बुरी होने वाली है. उन्होंने कहा कि राजद में कोई कहीं से भी आकर टिकट ले लेता है, वहां पर भगदड़ जैसी स्थिती है, अभी कई और बड़े नेता पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं.

बता दें कि अब तक राजद के 7 विधायक और 5 एमएलसी पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. अब तक जो राजद नेता पार्टी छोड़ चुके हैं उनमें प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव, अशोक कुमार, चंद्रिका राय, फराज फातमी, जयवर्धन यादव, दिलीप राय, राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, कमरे आलम और रणविजय सिंह के नाम शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here