सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा दोहरे चरित्र वाली पार्टी है. उद्धव ठाकरे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए उन्होंने देश के अलग अलग दल के नेताओं को न्यौता भेजा है. शिवसेना की तरह राजभर ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया था.

बता दें कि इतिहास में पहली बार ये होने जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के रुप में ठाकरे परिवार में कोई पहला मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहा है. उद्धव 28 नवंबर को शाम पांच बजे शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

उनके इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए न्यौता भेज दिया गया है.

एनसीपी जयंत पाटिल ने कहा कि उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और बड़े लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.

इनमें सपा मुखिया अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, चंद्रबाबू नायडू, समेत अन्य नेताओं को बुलाया गया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर आखिरी निर्णय शरद पवार और उद्धव ठाकरे ही लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here