तुर्की और मलयेशिया के साथ मिलकर पाकिस्तान एक अंग्रेजी न्यूज़ चैनल शुरू करने जा रहा है. जिसका मकसद इस्लाम का सही सन्देश देना और इस्लामोफोबिया को दूर करना है. इस न्यूज़ चैनल के शुरू करने की जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर दी है.

दो देशों के साथ मिलकर समाचार चैनल शुरू करने की जानकारी देते हुए इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘प्रेसिडेंट एदोर्गन, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और मैंने मीटिंग की. इसमें फैसला किया कि तीनों देश संयुक्त रूप से एक अंग्रेजी न्यूज़ चैनल लांच करेंगे. इससे इस्लामोफोबिया की चुनौती का मुकाबला करने का प्रयास किया जाएगा.’

इमरान ने आगे कहा कि इस्लाम महान धर्म है. इस चैनल के जरिए इस्लामिक इतिहास से जुड़ी फ़िल्में दिखाई जाएंगी ताकि दुनिया और खुद हमारे लोगों को इस्लाम के सन्देश दिए जाएं. ईशनिंदा को समझाया जाएगा. मुस्लिमों को मीडिया के समक्ष सही तथ्य पेश करने का अवसर मिलेगा.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने भी इस न्यूज़ चैनल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि तीनों नेताओं ने इस्लाम के खिलाफ भ्रांतियों को दूर करने के लिए सहयोग का फैसला किया. हम संयुक्त रूप से टीवी चैनल ला रहे हैं.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब की सह मेजबानी वाले सम्मलेन में इमरान खान ने कहा था कि किसी भी धर्म का आतंकवाद से कोई लेना देना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here