पीटीवी पाकिस्तान का सरकारी प्रसारक है. पीटीवी के शो गेम ऑन में मंगलवार को ऑन एयर के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज रहे शोएब अख्तर को अपमान झेलना पड़ा. निराश होकर शोएब ने ऑन एयर ही इस्तीफ़ा दे दिया और उठकर चले गए. टीवी पर यह वाकया न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद हुआ.

शोएब अख्तर के साथ शो में विदेशी महमान भी मौजूद थे. ये सभी मैच का विश्लेषण कर रहे थे. इस बीच शोएब अख्तर ने पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स की तारीफ करते हुए कहा कि इसी टीम से शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस रउफ जैसे खिलाड़ी सामने आए.

नोमान रियाज शो को होस्ट कर रहे थे. नोमान को शोएब की ये बात पसंद नहीं आई और शोएब पर भड़क उठे. नोमान ने शोएब से कहा कि तुम थोड़े असभ्य हो और मैं ये कहना नहीं चाहता. लेकिन ज्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहां से जा सकते हो.

यह सुनकर शोएब अख्तर हैरान रह गए और वो कुछ समझ नहीं पाए. लेकिन नोमान इतना बोलने के बाद दूसरे गेस्ट के पास चले गए. हालांकि स्पष्ट रूप से ये नहीं पता हुआ कि नोमान को क्या बुरा लगा कि शोएब को शो से चले जाने के लिए कह दिया. तनाव बढ़ा तो नोमान ने कामर्शियल ब्रेक ले लिया.

ब्रेक के बाद शो शुरू हुआ लेकिन तनाव अभी छंटा नहीं था. शोएब ने चीजों को संभालने की कोशिश की लेकिन स्थिति संभली नहीं. आखिरकार शोएब ने वहां से जाने का फैसला लिया. शोएब दूसरे मेहमानों से माफ़ी मांगते हुए उठकर चले गए. शो में सना मीर, सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गावर भी थे.

शोएब ने अपने माइक को निकालते हुए कहा कि मुझे बेहद खेत है. मैं पीटीवी से इस्तीफ़ा दे रहा हूं. नेशनल टीवी पर जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है, उसे देखते हुए मुझे यही लगता है कि अब बस और नहीं. इसलिए मैं जा रहा हूं. शुक्रिया. इसके बाद भी नोमान ने शोएब को तवज्जो नहीं दी और अपनी स्क्रिप्ट पढ़ना जारी रखा. शोएब ने इस वाकये को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here