भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा बेहतर कभी नहीं रहे. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीन बार सीधी जंग हो चुकी है. तीनों ही बार पाकिस्तान को मुह की खानी पड़ी है. इतनी बार शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया. वो आए दिन भारत को परमाणु यु‘द्ध की धम’की देता रहता है.

इसके अलावा वो लगातार सीमा पर अशांति फैलाने वाली कार्रवाई को भी अंजाम देता रहता है. जब भारत उसकी हरकतों का मुहतोड़ जवाब देता है तो वो पूरी दुनिया में रोना रोता है. जब से भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया है तब से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

पाकिस्तान की लाख कोशिशें के बाद कोई देश उसके समर्थन में नहीं आया. सभी ने ये कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है.

अपने ऊटपटांग बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत का नाम लिए बिना एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कहा 126 दिन धरने में शामिल था, उस वक्त देश के हालात और सरहदी मामले ऐसे नहीं थे.

यह गंभीर खतरा है इस देश को और ये जं’ग खौफनाक हो सकती है. ये कन्वेंशनल आर्म नहीं होगी. जो अक्ल के अंधे ये समझ रहे हैं कि 4-6 दिन टैंक, तोपें चलेंगी या हवाई जहाज, हवाई हमले होंगे या नौसेना के गोले चलेंगे, बिलकुल नहीं. यह एक परमाणु यु’द्ध होगा. यह साफतौर पर परमाणु यु’द्ध होगा. जिस तरह की जरूरत होगी उस तरह का असल’हा इस्तेमाल करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here