महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लग सकता है. महाराष्ट्र भाजपा की नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि वो शिवसेना का दामन थाम सकती हैं.

पंकजा मुंडे ने एक फेसबुक पोस्ट करते हुए कहा था कि 12 दिसंबर को गोपीनाथ मुंडे की बरसी पर सभी समर्थकों से आवेदन है कि वे बैठक में शामिल हों. हमें बदलते सियासी माहौल में अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है. मैं 8 से 10 दिन के भीतर कोई बड़ा फैसला लूंगी.

उन्होंने लिखा कि चुनाव में हार के बाद मैने मीडिया में जाकर कहा कि इसके लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. इसके बाद अब उन्होंने ट्विटर पर अपना बायो बदलते हुए पार्टी के नाम को हटा दिया है.

सोशल मीडिया पर दी इस प्रतिक्रिया के बाद अनुमन लगाया जा रहा है कि वो 12 दिसंबर को पार्टी छोड़ने का एलान कर सकती हैं. ये भी कहा जा रहा है कि इसी दिन वो नई पारी की शुरूआत भी कर देंगी.

बता दें कि पंकजा मुंडे ने परली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वो एनसीपी नेता और अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हार गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here