बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने एक मटके से मिली बच्ची को लेकर उसके भरण-पोषण और शिक्षा-दीक्षा का भार अपने कंधो पर ले लिया है.

उन्होंने कहा कि ये बच्ची ईश्वर का वरदान है. कहा कि हम प्रदेश में चल रही योजना बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं के तहत इस बच्ची की जिम्मेदारी लेते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बच्ची का नामकऱण भी कर दिया. पप्पू भरतौल ने इस बच्ची का नाम सीता रखा है.

‘जाको राखे साईयां मार सके न कोय’ की कहावत को वाकई में इस बच्ची ने चरित्रार्थ कर दिया. इसे ईश्वर का चमत्कार ही कहेंगे कि लंबे समय तक भू’खे-प्या’से रहने के बाद भी इस नवजात का बाल- बां’का नहीं हो सका.

गुरुवार को सिटी श’म’शान में एक नवजात घ’ड़े के अंदर बं’द मिली थी. जिस समय बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, इस समय बच्ची के बचने के चां’स ना के बराबर थे.

शुक्रवार को अस्पताल में आने वाले हर शख्स की यही तमन्ना थी कि वह किसी तरह इस बच्ची की एक झलक पा जाए, लेकिन स्वास्थ्य के कारणों का हवाला देते हुए इस बच्ची के पास किसी को भी ना जाने की अनुमति नहीं दी गई. डाक्टरों की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है. बच्ची के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. डाक्टरों के मुताबिक जैसे-जैसे समय बढ़ेगा वैसे वैसे बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार आता जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here