आज जेडीयू को उसकी सहयोगी भाजपा ने तगड़ा झटका देते हुए उसके 6 विधायकों को पार्टी में शामिल करा लिया.अरूणाचल की राजनीति में आज हुए घटनाक्रम का प्रभाव बिहार से लेकर दिल्ली तक में पड़ने की प्रबल संभावना देखी जा रही है. अभी नितीश कुमार कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं.

अरूणाचल के राजनीतिक घटनाक्रम पर विपक्षी दलों ने अब नितीश कुमार को घेरना शुरू कर दिया है. जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश तो झांकी है, अभी बिहार बाकी है.

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वह सांप है जो अपने अंडे को भी निगल जाती है. जदयू तो सिर्फ सत्ता का साझीदार है, वह दिन दूर नहीं जब बिहार में भी पूरी जदयू को बीजेपी बिना डकार लिए निगल जाएगी.

बता दें कि बीजेपी ने अरूणाचल में जदयू के सात में से 6 विधायकों को पार्टी में ले लिया. ये सभी विधायक सरकार का समर्थन कर रहे थे. भाजपा ने इस कदम से नितीश कुमार को ये संदेश दे दिया कि राजनीति में कुछ भी संभव है.

जदयू की तरफ से कहा गया है कि इसपर अभी हम लोगों की मीटिंग है, वो अलग हो गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी के इस कदम से जदयू और बीजेपी के बीच रिश्तों में खटास पड़ सकती है. इससे पहले नागालैंड में भी जदयू के एकमात्र विधायक को तोड़कर वहां के सीएम ने अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here