
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने जनता दल यूनाइटेड और बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी वर्चुअल रैली असफल रही है जनता नीतीश कुमार के माडल को पूरी तरह से नकार चुकी है. कहा कि जिन लोगों के सामने जाने की हिम्मत नहीं है वो कैमरे के पीछे ही छिपेंगे.
पप्पू यादव ने सोमवार को नीतीश कुमार द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनके तथाकथित सुशासन को पहले ही नकार चुकी है और तो और अब तो उनके कार्यकर्ताओं में भी हताशा का माहौल देखन को मिल रहा है.
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी तंत्र और करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों ने नीतीश कुमार को नहीं सुना.
आज के परिद्रश्य में बिहार की जनता बाढ़ और कोरोना से तबाह है. ऐसे नाजुक समय में वो वर्चुअल रैली कर रहे हैं .ये बिहार की जनता के साथ मजाक है. इस बार के चुनावों में बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाने का काम करेगी.
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को शराबबंदी और अपराध पर बोलने का किसी प्रकार कोई अधिकार नहीं हैं, बिहार का बच्चा-बच्चा इस बात को भली भांति जानता है कि राज्य में कैसी शराबबंदी चल रही है गली-गली में शराब मिलती है लेकिन सरकार के द्वारा गुणगान किया जाता है कि बिहार में शराबबंदी है, राज्य में कानून व्यवस्था के नाम की कोई चीज नहीं हैं.