इंग्लैण्ड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एतिहासिक हार मिली है. मेजबान पाकिस्तान को घरेलू टेस्ट में 67 साल बाद किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया है. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में टीम की कमियों पर चर्चा जारी है. इस बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने रमीज राजा द्वारा टेस्ट टीम के सिलेक्शन को लेकर कही बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इंग्लैंड से मिली हार के बाद पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने बाबर आजम को एक सलाह दी है. जिसमें उन्होंने टेस्ट के लिए टी-20 खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा है. उनके मुताबिक पाकिस्तान की टीम को इंग्लैण्ड की तरह मानसिकता करने की जरूरत है. उन्होंने इंग्लैण्ड की नयी रणनीति की सराहना भी की. लेकिन बाबर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि दरवाजा किसी के लिए बंद नहीं है. हर चीज के लिए एक निर्धारित योजना होती है और हम हर फ़ॉर्मेट के लिए योजना बनाते हैं. आप एक दिन या हफ्ते में चीजें नहीं बदल सकते, इसमें समय लगता है. मानसिकता बदलने के लिए समय चाहिए होता है.
बाबर ने कहा कि अगर हम रक्षात्मक रूप से खेलना शुरू करते हैं, तो पत्रकार पूछेंगे कि हम आक्रामक रूप से क्यों नही खेलते हैं और जब हम आक्रामक रूप से खेलते है, तो वे पूछते हैं कि हम दुसरे तरीके से क्यों नहीं खेलते. सवाल हमेशा रहेंगे, आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते. अंततः जो मायने रखता है वह परिणाम है. अगर नतीजे नहीं आते हैं तो सवाल उठेंगे चाहे हम कुछ भी करें.