एक जमाने में युवाओं की पहली पसंद रही RX100 की अब फिर से सड़कों पर वापसी हो सकती है. अचानक बंद हुए इस बाइक प्रोडक्शन को लगभग तीन दशक हो चुके हैं. अब एक बार फिर ये बाइक सुर्ख़ियों में है. इसके री लांच की चर्चा हो रही है. यामाहा ने भी माना है कि वे इस मोटरसाइकिल के नए मॉडल पर काम कर रहे हैं.

लेकिन अब सवाल है कि क्या RX100 अपनी पुरानी पहचान फिर से हासिल कर सकेगी. या फिर अन्य 100 सीसी की बाइक की तरह केवल औसतन ड्रिवेन बाइक बनकर गुमनामी में ही रह जाएगी.

क्यों अचानक बंद हो गयी थी RX100 ?

बाइक का प्रोडक्शन 1996 में बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह थी पोल्यूशान नॉर्म्स को पूरा न करना. इसके बाद इसकी कई जनरेशन लांच हुई. जिनमें RXZ और RX135 सबसे ज्यादा मशहूर हुई. लेकिन इनका प्रोडक्शन भी बाद में इसी वजह से बंद कर दिया गया.

RX100 उस दौर की सबसे कम माईलेज देने वाली मोटरसाइकिल थी. उस वक्त हीरो की सीडी 100, सीडी 100 एसएस, होंडा स्लीक जैसी मोटरसाइकिल थी जिनका अच्छा माइलेज था. लेकिन RX100 शौक़ीन लोगों की पसंद थी. जिसका कारण डिसेंट राउंड हैडलाइट लुक, स्लीक बॉडी, लाइट वेट और जबरदस्त पिकअप. RX100 का पिकअप सबसे ज्यादा हुआ करता था. इसका इनिशियल टार्क आज की कई बाइक को पीछे छोड़ सकता था.

आज भी देश में RX100 ड्रैग रेसर्स की पसंद है. सस्पेंशन के अलावा कुछ मॉडिफिकेशन के साथ ड्रैग रेसर्स इसे इस्तेमाल करते हैं. इसका हल्का एल्युमिनियम इंजन रेसर्स को स्पीड के साथ बैलेंस्ड पोजीशन देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here