
यूपी के भदोही से विधायक विजय मिश्रा को शनिवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों के द्वारा अपनी बात को रखा इस दौरान उनके निशाने पर योगी सरकार रही. इस दौरान उन्होंने कई ठाकुर नेताओं का नाम भी गिनाया, नाम को गिनाते हुए कहा कि ये लोग मेरी जान के पीछे पड़े हैं.
मीडिया कर्मियों ने जब विधायक विजय मिश्रा से सवाल किया कि आपने अपनी जान को खतरा बताया था, इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे, तो इसके जवाब में विधायक मिश्रा ने कहा कि हमें अपनी जान का खतरा भी है. मेरी जान का खतरा अभी भी बना हुआ है, वहां पर एक जाति का शासन है, माफिया का शासन चल रहा है.

पीएम मोदी के नेतृ्त्व वाली सरकार के खिलाफ साजिश की जा रही है. कहा कि 4 बार से विधायक हूं, राज्यसभा के चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमसे मदद ली, इसके बाद वहां पर जो विशेष जाति के माफिया हैं, वो हमारे घर वालों के खिलाफ उत्पीड़न, मेरी पत्नी और बेटे के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है.
योगी सरकार कभी भी हमारी हत्या करा सकती है, इस दौरान उन्होंने कई लोगों के नाम गिनाए, जिनसे उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया. कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के सवाल पर कहा कि मेरी मित्रता रही है लेकिन हम इस दौरान किसी से मिले नहीं. हम सीधे महाकाल के दर्शन करने आए थे वहां से दिल्ली जाने की तैयारी थी. कहा कि यूपी के लोग अब जाग चुके हैं, अब बीजेपी और योगी सरकार को यूपी से खदेड़ देंगें.