कच्चे तेल की कीमतों में बीते 24 घंटे में करीब एक डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सरकारी तेल कम्पनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल खुदरा रेट में भी बदलाव देखा जा रहा है. शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के भाव में उछाल देखा गया है. बिहार में सस्ता तेल मिल रहा है. जबकि दिल्ली-मुंबई समेत देश के चार महानगरों में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सरकारी तेल कम्पनियों की ओर से जारी आज के रेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 96.92 रूपये और डीजल 33 पैसे बढ़कर 90.08 रूपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के भाव 108 रूपये से नीचे चले गए है. यहां आज सुबह पेट्रोल की कीमत 64 पैसे गिरकर 107.48 रूपये लीटर हो गयी है. डीजल का दाम भी 60 पैसे लुढ़ककर 94.26 रूपये प्रति लीटर हो गया है.

कच्चे तेल की कीमत में पिछले 24 घटे में एक डॉलर प्रति बैरल का उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड करीब 1 डॉलर बढ़कर 96.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुँच गया है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपये, डीजल 89.62 रूपये प्रति लीटर. मुम्बई में पेट्रोल 106.31 रूपये, डीजल 94.27 रूपये प्रति लीटर, चेन्नई में चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here