कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए बीते कई सप्ताह से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार की सख्ती का ही असर है कि तमाम बड़े शहरों में कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है. अब प्रदेश के हालात पहले से काफी बेहतर हो गए हैं.

योगी सरकार ने प्रदेश में अभी 31 मई सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लगाया हुआ है. अब उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह से लॉकडाउन की पाबंदियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का सिलसिला चालू कर दिया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार लॉकडाउन में एकदम से छूट देने को राजी नहीं है. सरकार का मानना है कि धीरे-धीरे पाबंदियां खत्म की जाएं ताकि फिर कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए.

सूत्र बता रहे हैं कि जून के पहले सप्ताह से फल, सब्जी, किराना की दुकानों को खोलने, कंस्ट्रक्शन और उससे जुड़े काम को शुरू करने के साथ रोटेशन वाइज बाजार को खोलने या आधी क्षमता के साथ दुकानों को खोलने का फार्मूला लागू किया जा सकता है.

शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा, रात की पाबंदियां भी लागू रहेंगी. बताया जा रहा है कि शॉपिंग मॉल, फिल्म थिएटर, सैलून, कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली दुकानें, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक बरकरार रहेगी. शनिवार या रविवार को नए नियमों का एलान संभव है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here