image credit-getty

राजस्थान के पूर्व पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के 43 वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश भर में उनके समर्थकों ने 45 हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान कर बड़ा रिकार्ड बनाया है. पायलट समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 310 रक्तदान शिविर लगाए थे.

इसके तहत अकेले जयपुर में करीब 11 हजार यूनिट रक्तदान किया गया है. सचिन पायलट ने सोमवार को अपना 43 वां जन्मदिन मनाया था, पायलट ने कोरोना के चलचे कार्यकर्ताओं को जयपुर में न आने तथा अपने -अपने क्षेत्रों में ही रहकर सामाजिक सरोकार को निभाते हुए पीड़ितों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील थी.

IMAGE CREDIT-GETTY

उनकी अपील ने ऐसा असर ड़ाला कि पायलट समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक नया रिकार्ड ही स्थापित कर दिया. इसके लिए प्रदेश क सभी 33 जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में 7222, झालावाड़ में 6151, जयपुर देहात में 3453,सीकर में 3182, अजमेर में 3181, अलवर में 2390, और दौसा में 2211 यूनिट रक्तदान किया गया. इसके अलावा कई प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों को किया गया जिसमें वृक्षारोपण कार्यक्रम, पशुओं को चारा, नेत्रदान संकल्प, देहदान संकल्प एवं फल वितरण और गरीब बच्चों को पुस्तक वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इसके लिए सचिन पायलट ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिवस पर आप सभी के द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए मैं आपका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ. आज राजस्थान समेत कई जगहो पर लोगों ने सैकड़ों की तादात मे रक्तदान शिविर लगाएं और बहुत से लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का परिचय दिया है. मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here