Image credit: @bjp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक बजे निशुल्क अन्न वितरण योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. लाभार्थियों से बातचीत करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया.

पीएम मोदी ने कहा कि यही 5 अगस्त है जब भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा. आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और आज ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है.

उन्होंने कहा कि आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है. ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था. 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था.

Image credit: @bjp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भी खेती और उससे जुड़े कामों को रुकने नहीं दिया गया, उन्हें पूरी सतर्कता के साथ जारी रखा गया. किसानों के लिए बीज, खाद्य और उपज बेचने की व्यवस्था की गई. इससे हमारे किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया और सरकार ने भी MSP पर खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित किए.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 13 लाख से अधिक किसान परिवारों को उनके उपज का लगभग 24,000 करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाया गया है. केंद्र और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार सामान्य जन की सुविधा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here