
देश में आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, इस मौके पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई बड़े एलान किए. उन्होंने इस दौरान कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहा कि देश के वैज्ञानिक और डाक्टर रात दिन कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. जल्द ही इसे लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सरकार इस बात को लेकर योजना तैयार कर रही है कि कैसे हर व्यक्ति को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. पीएं मोदी ने कहा कि देश में इस समय एक, दो नहीं तीन अलग-अलग वैक्सीन पर काम चल रहा है.
लाल किले से झंडारोहण करने के पश्चात पीएम मोदी ने कहा हमारे वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं. भारत में कोरोना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं.
जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर Production की भी तैयारी है। #AatmaNirbharBharat
गौरतलब है कि देश में इस वक्त दो वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं, भारत बायोटेक और जायडस कैंडिला. अगर ट्रायल सफलल होते हैं तो देश के लिए कोरोना को लेकर एक बड़ी जीत होगी.
हमारे वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं।
भारत में कोरोना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं।
जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर Production की भी तैयारी है। #AatmaNirbharBharat pic.twitter.com/qrY6neEs3n
— BJP (@BJP4India) August 15, 2020