Image credit: @BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि यूपी न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाने में सफल रहा बल्कि बाहर से लौटे श्रमिकों को रोजगार देने में भी यूपी ने प्रशंसनीय काम किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में काम हुआ वो बहुत ही महत्वपूर्ण है. कल्पना करिए अगर यूपी में हालत बिगड़ती तो राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह की बातें की जाती. लेकिन योगी जी की पूरी टीम ने बेहतरीन तरीके से स्थिति को संभालकर दिखा दिया.

उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में जो प्रयास हुए हैं उनका प्रभाव भी नजर आने लगा है. जिस राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं, उसका नाम है उत्तर प्रदेश. विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करने में यूपी देश के टॉप तीन राज्यों में आ चुका है.

Image credit: @BJP

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के अनेक ऐसे सेनानी हैं, जिनके योगदान को अनेक वजहों से मान नहीं दिया गया. चौरी-चौरा के वीरों के साथ जो हुआ, वो क्या हम भूल सकते हैं? महाराजा सुहेलदेव और भारतीयता की रक्षा के लिए उनके प्रयासों के साथ भी यही प्रयास किया गया.

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. आज महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर बनाए गए मेडिकल कॉलेज को एक नया और भव्य भवन भी मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here