Image tweet by narendra modi

नोबेल पुरस्कार विजेता जाने माने अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई. इस मुलाकात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए खुद दी.

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई. मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है. हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.

बता दें कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अभिजीत बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें वामपंथी करार दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार जीतने की बधाई देता हूं. आप सभी जानते हैं कि उनकी सोच पूरी तरह वाम की ओर झुकाव वाली है.

याद रहे कि अभिजीत बनर्जी वही शख्स हैं जिन्होंने कांग्रस के साथ मिलकर न्याय योजना तैयार की थी. इस योजना के तहत देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को 72 हजार रूपये सालाना दिए जाने का एलान किया गया था मगर कांग्रेस के चुनाव हारने के साथ ही ये योजना भी हाशिये पर चली गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here