
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. फिलहाल हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के चरखी दादरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे.
करीब डेढ़ बजे जब पीएम मोदी रैली स्थल पर पहुंचे तो पूरा मैदान मोदी मोदी के नारें से गूंज उठा. पीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. इसके बाद अपने चिर परिचित अंदाज में भाषण देते हुए उन्होंने बेटी बचाव बेटी पढ़ाव पर जोर देकर इस दिवाली बेटियों के नाम मनाने की अपील की.
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के गांव अगर आगे ना आते, तो बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का आंदोलन इतना व्यापक और इतना प्रभावी न होता, इतना परिणामकारी न होता. हरियाणा का हर व्यक्ति बोलता है ‘म्हारी छोरी के छोरो से कम हैं.

ये दीवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए. जो बेटियां लक्ष्मी बनकर हमारे परिवार, हमारे समाज, हमारे देश को गौरव दे रही हैं, उनकी उपलब्धियों का पूजन ज़रूर होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हरियाणा मुझे खींच के ले आता है, इतना प्यार आपने मुझे दिया है. मैं आप लोगों से आशीर्वाद लेने और आपको नमन करने आता हूं. मुझे यहां से एक ऊर्जा मिलती है.
विकास को ध्यान में रखकर, राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर आपके द्वारा दिए गए वोट ने बांटने वाली राजनीति को परास्त कर दिया है. हरियाणा ने जो शत-प्रतिशत समर्थन इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिया है, उसका असर आज दिख रहा है.

पीएम ने कहा कि कभी दो तीन सीटों वाली भाजपा आज हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में आप सब के आशीर्वाद और प्रेम के कारण पहुंची है. पवित्रता, परिश्रम और ईमानदारी पर आज हरियाणा की जनता मुहर लगा रही है.
हमारे गांव देश में हो रहे सामाजिक परिवर्तन को गति दे रहे हैं. हमारे गांव ही अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखते हुए समाज को नई सोच और नए रास्ते पर ले जा रहे हैं. देश के गांवों ने ही खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प सिद्ध किया.
LIVE: PM Modi addresses a public meeting in Charkhi Dadri, Haryana. Dial 9345014501 to listen LIVE. #HaryanaWithModi https://t.co/NmJGb2d757
— BJP (@BJP4India) October 15, 2019