
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है. पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता रैलियों पर रैलियां कर रहे हैं. सभी राजनैतिक दल जनता से बड़े बड़े वादे करके उनका वोट पाने की जुगत में लगे हुए हैं. भारत के चुनाव में पाकिस्तान का जिक्र न हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है.
तकरीबन हर चुनाव में किसी न किसी बहाने पाकिस्तान की इंट्री हो ही जाती है. शुक्रवार को हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके हक का पानी अब पाकिस्तान में नहीं बहेगा. इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. ये मोदी है जो एक बार ठान लेता है वो करके दम लेता है.
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की ताकत को तेज गति से दौड़ाना है इसलिए आज मैं फिर एक बार हरियाणा की धरती से झोली भरने के लिए मांग करने आया हूं.

पिछले पांच साल मुझे अव्यवस्थाएं दूर करने, गढ्ढे भरने और कमजोरियों को दूर करने में बीते हैं. अब पूरी ताकत से मुझे भी आपके लिए लगना है और हरियाणा सरकार को भी लगाना है. डबल इंजन की ताकत को तेज गति से दौड़ाना है.
उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में मुझे जहां भी जाने का मौका मिला है, आपने मुझे अपार प्यार दिया है. इस बार इतना प्यार मुझे दिया है, जितना लोकसभा चुनाव में भी नहीं दिया था. मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि इस बार हरियाणा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाला है.
इस बार लोकसभा चुनाव में आपका भरपूर आशीर्वाद हम सबको मिला. हरियाणा के लोगों ने ठान ली थी कि मोदी की झोली भर देनी है और आज जब आपके बीच हूं तो आपके उस प्यार, आशीर्वाद के लिए सिर झुकाकर आपको नमन करता हूं.

पीएम ने कहा कि हम आते हैं जनता-जर्नादन का काम करने के लिए और वो आते हैं नए-नए कारनामें करने के लिए. अब हरियाणा को तय करना है कि आपको काम करने वाले लोग चाहिए कि कारनामें करने वाले लोग चाहिए.
जो खुद ही हार चुके हैं, मैदान छोड़ चुके हैं, वो थके हारे, दुखी लोग हरियाणा की नैया पार नहीं लगा सकते. दूसरी तरफ जेजेपी, उनका तो दायरा ही सीमित है और उनकी विचारधारा भी सुकड़ती जा रही है. वो अभी भी पुराने जमाने में खोये हैं जबकि ये देश नौजवानों का है.
LIVE: PM Shri @narendramodi is addressing a public meeting in Hisar, Haryana. https://t.co/Fq4NqirxIo
Dial 9345014501 to listen him live. #MahaVijayWithModi
— BJP (@BJP4India) October 18, 2019