शनिवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर देश की सबसे बड़ी अदालत देश के सबसे पुराने और बड़े मामले पर अपना फैसला सुनाएगी. शुक्रवार को इस बात की जानकारी के बाद यूपी सहित पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्र और प्रदेश सरकार सुरक्षा के चाक चौबंद इंतेजाम कर रही हैं. फैसले आने की जानकारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए लोगों से कहा कि अयोध्या पर कल सुप्रीमकोर्ट का निर्णय आ रहा है. पिछले कुछ महीनों से सुप्रीमकोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था. इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं.

देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं. कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है.

अयोध्या पर सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा. देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here