प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया. हैकर कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटकॉइन की मांग करने लगे. हालांकि कुछ ही समय में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और इन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया.

प्रधानमंत्री मोदी की निजी वेबसाईट के ट्वीटर अकाउंट पर एक मैसेज लिखा गया कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें.

ट्वीटर ने भी माना है कि नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाईट से लिंक ट्वीटर अकाउंट को हैक किया गया था. ट्वीटर ने कहा है कि हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं है कि इस अकाउंट के अलावा किसी और अकाउंट पर भी फर्क पड़ा है या नहीं.

वहीं हैकर्स ने पैसे मांगने को लेकर करीब आधे दर्जन ट्वीट किए. इससे पहले जुलाई में भी अमेरिका के कई दिग्गज हस्तियों के ट्वीटर अकाउंट हैक किए गए थे. जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के नाम शामिल हैं.

क्या है बिटकॉइन?

बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है. ये दूसरी करेंसी जैसे डॉलर, रूपये या पाउंड की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है. ऑनलाइन पेमेंट के अलावा इसे डॉलर या दूसरी करेंसी में भी एक्सचेंज किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here