उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर आज उस समय हाईप्रोफाइल ड्रामा हो गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर ही धरने पर बैठ गए. उनके धरने की जानकारी पाकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और पुलिस प्रशासन उन्हें मनाने में जुट गया है.

पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, जौनपुर व सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे. वहां से उन्हें सड़क मार्ग से सभी जगह जाना था.

पीएम के भाई के आने की जानकारी पाकर उनके समर्थक एयरपोर्ट पहुंचने लगे. पुलिस ने समर्थकों को एयरपोर्ट के बाहर ही रोक लिया, इस दौरान उनकी पुलिस से कहासुनी हुई तो कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रहलाद मोदी को इस बात की जानकारी हुई तो वो वहीं धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उनके समर्थकों को रिहा न किया गया तो वो वो अनशन पर बैठ जाएंगे.

प्रहलाद मोदी ने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी करने से प्रशासन को कोई लाभ नहीं होगा, अगर पीएमओ का आदेश है तो प्रति दिखाएं वरना मैं सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग करूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here