महाराष्ट्र में लगभग एक महीने सत्ता को लेकर चली जद्दोजहद के बाद शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई. शरद पवार की सरकार बनाने में अहम भूमिका रही. इसी बीच एनसीपी प्रमुख और पीएम मोदी के साथ हुई बैठक को लेकर अब कुछ बातें निकलकर सामने आ रही है.

एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पीएम मोदी से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें साथ में मिलकर काम करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उसे उन्होंने ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनके निजी संबंध काफी अच्छे हैं, लेकिन साथ में मिलकर काम करना संभव नहीं है.

हालांकि एनसीपी की ओर से उन बातों को खारिज कर दिया गया जिसमें मोदी सरकार की ओर से उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाए जाने की बात कही जा रही थी. बकौल शरद पवार मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेच में सुप्रिया सुले को मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया गया था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच पीएम मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तारीफ की थी. इसके बाद ही शरद पवार ने पीएम मोदी के साथ दिल्ली में मुलाका की थी. जिसके बाद सरकार बनाए जाने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here