
पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक पर रिजर्व बैंक के आदेश के बाद उसके ग्राहकों की जिंदगी में तूफान आ गया है. अचानक उनकी जमा पूंजी बैंक में फंस जाने के बाद उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. गुरूवार को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने प्रदर्शन किया.
पीएमसी के ग्राहकों ने कहना है कि हमें मेरा पैसा चाहिए, हमने जो पैसा बैंक में जमा किया है उसे दोबारा नहीं कमा पाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी ऑफिस पहुंची और उन्होंने कहा कि सरकार का इस मामले से सीधे तौर पर कोई लेना देना नहीं है. पूरा मामला रिजर्व बैंक के पास है और वही उसे देख रहा है.

सीतारमण ने कहा कि वित्त मंत्रालय का इस मामले से कोई ताल्लुक नहीं है. उन्होंने कहा कि जो समूह पीएमसी बैंक के मामले को देख रहा है उसमें वित्त मंत्रालय के दो सचिव होंगे. हम कोशिश करेंगे की जल्द सबकुछ ठीक हो जाए. बता दें कि रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों को एक निश्चित रकम ही निकालने की छूट दी है.
आरबीआई के इस कदम से बैंक के खाताधारकों में नाराजगी है. वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति होना स्वाभाविक है.
Maharashtra: Finance Minister Nirmala Sitharaman met the depositors of Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) Bank in Mumbai today. pic.twitter.com/PVekascl5U
— ANI (@ANI) October 10, 2019