उत्तर प्रदेश पुलिस पर आएदिन अवैध वसूली के आरोप लगते ही रहते हैं. अब वाराणसी पुलिस की अवैध वसूली की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लिस्ट वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. आनन फानन में पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ये लिस्ट वाराणसी के लंका थाने की चितईपुर चौकी की बताई जा रही है. इस लिस्ट में बाकायदा हर अवैध धंधे से वसूली जाने वाली रकम लिखी हुई है. देशी व अंग्रेजी शराब के ठके से लगाकर गैस रिफलिंग करने वाली दुकानों से हुई वसूली की रकम लिखी हुई है.

इस लिस्ट के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसएसपी ने एसपी क्राइम को जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट को संलग्न करते हुए ट्वीट कर कहा है कि विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ये वसूली सूची चौकी चितईपुर थाना लंका की बताई गई है जो वहां नियुक्त द्विवेदी नामक पुलिसकर्मी द्वारा वसूली की बात बताई गई है.

उन्होंने आईजी रेंज और एडीजी वाराणसी को टैग कर लिखा कि कृप्या सत्यापित कर उचित कार्रवाई करें. बता दें कि पुलिस द्वारा अवैध वसूली का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे तमाम मामले सामने आ चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here