image credit-getty

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों को समय शेष रह गया है चुनाव चाहे कुछ भी हो, परिणाम चाहे कुछ भी हो. लेकिन परिणामों को लेकर हर किसी के दिलो दिमाग में उत्सुकता रहती है. लेकिन इस बार गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव कुछ मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. गुजरात में दो चरणों में स्थानीय निकाय चुनावों का होना है.

पहला चरण 21 फरवरी और दूसरा चरण 28 फरवरी को होना है. एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं बीजेपी भी मैदान में उतरने के लिए बीजेपी भी चुनावों में कमर कस चुकी हैं. लेकिन हाल ही में गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने हाल ही में उम्मीदवारों के लिए आवश्यक मानदंडो की घोषणा की है.

उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों, नेताओं के रिश्तेदारों और जो लोग पहले से ही कार्पोरेशन में तीन कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. उन्हें इस बार टिकट से वंचित कर दिया जाएगा. सीआर पाटिल की इस घोषणा के बाद से ही प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच हलचल का माहौल है.

पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने भी इस संबंध में टिप्पणी की है. बीबीसी से बात करते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उनकी बेटी सोनल मोदी अहमदाबाद के बोदकदेव से चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन अब इस तरह के मानदंड तय किए गए हैं जिसके बाद तय हो जाता है कि वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगी क्योंकि वो तो सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार से आती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here