साल 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वहां की सियासत में अभी से ही हलचल तेज हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर हैं और उन्होंने 200 सीटें जीतने का दावा किया है. शाह के दौरे के दौरान कई टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. जानकार बता रहे हैं कि इस बार का चुनाव ममता बनर्जी के लिए आसान नहीं होगा. ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार और दिग्गज रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी को बड़ा चैलेंज देते हुए कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी 10 सीटें भी जीत जाती है तो वो ट्विटर छोड़ देंगे.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. इससे ये साफ हो जाता है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है.

उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशांत किशोर को जवाब देते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सुनामी चल रही है, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here