दिग्गज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हाल में ही प्रशांत किशोर की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद इन अटकलों को काफी बल मिला है. हालांकि प्रशांत किशोर इन अटकलों पर विराम लगा रहे हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर के नाम पर राजी हो जाते हैं तो कांग्रेस में उन्हें महासचिव के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रशांत किशोर ने 15 जुलाई को कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए गांधी परिवार के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया था.

एक कांग्रेस नेता ने तो यहां तक दावा किया कि राहुल गांधी अगले कुछ दिनों में इस मामले में अंतिम निर्णय ले सकते हैं, इसीलिए उन्होंने पहले ही मीटिंग करके कांग्रेस नेताओं से इस बाबत राय मांगी है.

एक कांग्रेस नेता का ये भी कहना है कि हम इस बात को लेकर आशांवित हैं क्योंकि प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिना कांग्रेस के बीजेपी को हराना संभव नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि 22 जुलाई को हुई बैठक में कांग्रेस नेताओं से पूछा गया कि वो प्रशांत किशोर को शामिल होने को लेकर क्या सोचते हैं. इसपर अधिकांश नेताओं ने कहा कि ये विचार बुरा नहीं है. हालांकि प्रशांत किशोर और कांग्रेस पार्टी अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here