शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सभी दलों के नेताओं ने और विशिष्टजनों ने उनके स्वास्थ्य व दीर्धायु की कामना की है. मुलायम सिंह के जन्मदिवस पर प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में दंगल का आयोजन किया और फोटो को सामने रखकर केक काटा.

हालांकि जन्मदिन के इस मौके पर मुलायम परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. परिवार से केवल उनके पुत्र आदित्य यादव व अंकुर मौजूद थे. शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को पूरे उत्तर प्रदेश में एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

Image credit- ANI

एकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर अखिलेश यादव मान जाते हैं तो वो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर परिवार को एक करने का काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का कोई लालच नहीं है. प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश ही बनेंगे.

इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रसपा नेताओं ने नेताजी का जन्मदिन अलग अलग अंदाज में मनाया. कानपुर में प्रसपा नेता आशीष चौबे और विनोद प्रजापति ने उर्सला अस्पताल में मरीजों को फल व बिस्कुट बांटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here