माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. एक तरफ़ अतीक के बेटे असड का एनकाउंटर कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर अतीक और अशरफ़ की पुलिस रिमांड मिल गयी है. प्रयागराज की सीजेएम अदालत से यूपी पुलिस को दोनों की पांच दिन की रिमांड मिल गयी है. अब दोनों को 17 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत से निकलते वक्त अतीक पर जूता चलाया गया है. पुलिस ने दोनों को तुरंत वैन में बिठाया.

सात दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब दोनों भाई से उमेश पाल मामले में साज़िश से जुड़े सारे राज उगलवाए जाएँगे. जिस वक्त उमेश पाल को मारा गया उस वक्त अतीक और अशरफ़ जेल में थे और दोनों पर साज़िश रचने का आरोप है. सीजेएम अदालत में सुनवाई के लिए अतीक और अशरफ़ को पुलिस आज एक ही वैन में लेकर पहुंची थी. अतीक और अशरफ़ को एक कठघरे में खड़ा किया गया.

सुनवाई के दौरान अतीक ने पानी की माँग की. अब तक हुई जाँच की रिपोर्ट और जया पाल का बयान अदालत के सामने रखा गया. इस दौरान कटघरे में खड़े खड़े अतीक अहमद का गला सूख गया और पानी की माँग की. सबूत और बयान को आधार बनाते हुए पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मानी थी. दोनों तरफ़ की जिरह सुनने के बाद अदालत ने अतीक और अशरफ़ की 5 दिन की पुलिस रिमांड मंज़ूर की है.

अतीक के अदालत पहुँचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया. उसे गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे. माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया. वकील लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं. अतीक को गालियाँ दी जा रही हैं. अदालत कैम्पस पूरी तरह भरा हुआ है. वकीलों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई. इस दौरान वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ भी झड़प की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here