रविवार को देशभर के मुसलमान ईद मिलाद उन नबी मना रहे हैं. शनिवार की रात जगह जगह पर जश्ने चरागां किया गया. मुस्लिम आबादी वाले इलाकों को दुल्हन की तरह सजाया गया. जगह जगह भव्य एवं सुंदर गेट बनाकर मुसलमानों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया. इसे ईद मिलाद उन नबी भी कहते हैं.

इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से रबीउल अव्वल की 11 तारीख को रात में रौशनी और 12 तारीख को जुलूस उठाया जाता है. एशिया का सबसे बड़ा जुलूसे मोहम्मदी उत्तर प्रदेश के कानुपर में उठता है. ये जुलूस सामजिक सद्भाव की मिसाल है.

सुन्नी समुदाय की मान्यता के अनुसार 11 रबीउल अव्वल को इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म 571 ईसवी में सऊदी अरब के मक्का में हुआ था. हालांकि जन्म की तारीख को लेकर मुसलमानों में मतभेद है. शिया समुदाय रबीउल अव्वल की 17 तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाता है. किताबों में दोनों तारीखों का जिक्र मिलता है.

रविवार को ईद मिलाद उन नबी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पार्टी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी, नितीश कुमार, अरविंद केजरीवाल सहित तमाम बड़े नेताओं ने इस पर्व की मुबारकबाद पेश की. देखें किसने क्या कहा-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here