बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कुछ अलग तरह के राजनीतिक समीकरण देखने को मिल रहे हैं. ये संयोग है या प्रयोग इसका पता तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही लगेगा. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान जो दांव चल रहे हैं वो कितना कारगर होगा ये भी बिहार चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे.

इसी बीच आज पटना से बड़ी खबर आ रही है कि एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंसराज लालू यादव के आवास पहुंच गए और उन्होंने राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव से मुलाकात की. चुनाव के इस दौर में एलजेपी नेता का अचानक तेजस्वी के घर पहुंचने को राजनीतिक पंडित कोई छोटी घटना नहीं मान रहे हैं.

एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज का कहना है कि उनकी मुलाकात को सियासत से जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने कहा कि वो दिवंगत नेता रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा का न्यौता देने राबड़ी आवास गए थे. प्रिंस राज ने कहा कि लालू यादव से उनके पारिवारिक संबंध हैं, ये मुलाकात सियासी नहीं बल्कि निजी है.

बता दें कि रामविलास पासवान का 8 अक्टूबर को निधन हो गया था. अब उनके श्राद्ध के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित देशभर के बड़े नेताओं को न्यौता भेजने का काम तेज हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here