महाराष्ट्र की सियासत में बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रही खींचतान के बीच शिवसेना की तेज तर्रार नेता प्रियंका चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस भि’ड गयीं. अमृता का कहना है कि शिवसेना को जब कमीशन मिलता है तभी वह पेड़ क’टवाती है. इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि झूठ बोलने की बीमारी महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं को है.

दरअसल, सत्ता में आते ही शिवसेना ने आरे में मेट्रो शेड के निर्माण पर रोक लगा दी. उसकी ओर से कहा गया कि किसी पेड़ को क’टने नहीं दिया जाएगा. चुनाव के दौरान भी शिवसेना ने पेड़ क’टने पर नाराजगी जाहिर की थी.

देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि शिवसेना अपने सुविधानुसार पेड़ क’टवाती है, वह तब पेड़ क’टवाती है जब उसे कमीशन मिलता है. अमृता ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया है उसमें लिखा है कि औरंगाबाद में बाला साहेब ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए शिवसेना यहां 1000 पेड़ क’टवाने वाली है.

इससे पहले भी अमृता फडनवीस ने शिवसेना पर तीखे तेवर दिखाते हुए एक ट्वीट में लिखा कि पाखंड एक बीमारी है, शिवसेना जल्द ठीक हो. आप अपनी सुविधानुसार पेड़ कटवाते हैं या फिर पेड़ क’टवाने की इजाजत तभी देते हैं जब आपको कमीशन मिलता है, ये क्षमा करने योग्य पाप नहीं है.

अमृता के ट्वीट पर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, मैम आपको ये जानकार निराशा होगी, लेकिन सच्चाई ये है कि मेमोरियल के लिए एक भी पेड़ नहीं का’टा जाएगा. मेयर ने भी इसकी पुष्टि करदी है. हम मैं बता दूँ कि अनिवार्य रूप से झूठ बोलना बड़ी बीमारी है. जल्द ठीक होइए. वृक्ष का’टने के लिए कमीशन महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं द्वारा प्रैक्टिस की जाने वाली नई पालिसी है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here